Aarambh Hai Prachand Hindi Poem Lyrics In Hindi By Piyush Mishra
हेल्लो पाठको आज मई आपको पीयूष मिश्रा की प्रसिद्ध कविता के बारे में बताने जा रहा हूँ इस कविता के बोल को सुनकर आप एक अलग ही उतशाह से भर जायेंगे,इस कविता का शीर्षक कुछ यह है,''आरम्भ है प्रचंड,बोले मस्तको के झुण्ड'' इसको कविता को पड़कर आप अपने मित्र बंधू में जरूर शेयर करे
Aarambh Hai Prachand Lyrics In Hindi By Piyush Mishra
आरम्भ है प्रचंड,
बोले मस्तकों के झुण्ड,
आज जंग की घडी की तुम गुहार दो
बोले मस्तकों के झुण्ड,
आज जंग की घडी की तुम गुहार दो
आन, बान ,शान या की जान का हो दान,
आज एक धनुष के बाण पे उतार दो
आज एक धनुष के बाण पे उतार दो
मन करे सो प्राण दे जो,
मन करे सो प्राण ले जो,
वही तो एक सर्व शक्तिमान है
ईश की पुकार है, ये भागवत का सार है
की युद्ध ही तो वीर का प्रमाण है
मन करे सो प्राण ले जो,
वही तो एक सर्व शक्तिमान है
ईश की पुकार है, ये भागवत का सार है
की युद्ध ही तो वीर का प्रमाण है
कौरवों की भीड़ हो,
या पांडवो का नीड हो
जो लड़ सका है वो ही तो महान है
या पांडवो का नीड हो
जो लड़ सका है वो ही तो महान है
जीत की हवस नहीं
किसी पे कोई वश नहीं
क्या जिंदगी है ठोकरों पे मार दो
मौत अंत है नहीं तो मौत से भी क्यों डरे
ये जाके आसमानो में दहाड़ दो
आरम्भ है प्रचंड,किसी पे कोई वश नहीं
क्या जिंदगी है ठोकरों पे मार दो
मौत अंत है नहीं तो मौत से भी क्यों डरे
ये जाके आसमानो में दहाड़ दो
बोले मस्तकों के झुण्ड,(2x)
यह भी पढ़े:-
हो दया का भाव या की शौर्य का चुनाव
या की हार का वो घाव तुम ये सोच लो
या की पूरे भाल पर जल रहे विजय का लाल
लाल ये गुलाल तुम ये सोच लो
रंग केसरी हो या मृदुंग केसरी हो
या की केसरी हो लाल तुम ये सोच लो
या की हार का वो घाव तुम ये सोच लो
या की पूरे भाल पर जल रहे विजय का लाल
लाल ये गुलाल तुम ये सोच लो
रंग केसरी हो या मृदुंग केसरी हो
या की केसरी हो लाल तुम ये सोच लो
जिस कवि की कल्पना में जिंदगी हो प्रेम गीत
उस कवि को आज तुम नकार दो
भीगती नसों में आज, फूलती रगों में आज
आग की लपट का तुम बघार दो
उस कवि को आज तुम नकार दो
भीगती नसों में आज, फूलती रगों में आज
आग की लपट का तुम बघार दो
आरम्भ है प्रचंड,
बोले मस्तकों के झुण्ड,(2x)
बोले मस्तकों के झुण्ड,(2x)
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Agar apko Aarambh Hai Prachand Lyrics In Hindi By Piyush Mishra pasnd aayi ho to hamare post ko share karen taki ham aur nhi aisi hi damdar post/lyrics laa sake..........
so keep supporting and sharing
0 Comments