Vivek Bindra Wiki, Income, Business Ideas, Free Smeinar, Education, Biography In Hindi

  

Vivek Bindra Biography, Net Worth, Education, Motivation Ideas In Hindi

डॉ विवेक बिंद्रा को शायद कोई ऐसा ही होगा जो जनता नही होगा वर्ना हरएक व्यक्ति को इनको जनता है.ये भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर है. और ये भारत के बहुत सारे उद्कोयोगपतियों  रास्ता भी दिखाते हैं.तो हम ऐसे ही Motivational Speaker, Educator, Path Finder Vivek Bindra, Revolutionary Entrepreneur, Leadership Trainer, के बारे में बताने जा रहें हैं.अगर आपके मन में भी यह प्रश्न थे की Vivek binda ki Salery kitne hai?, vivek binda webinar ? vivek bindra education? net worth? तो आज सब प्रश्न का उत्तर मिल जायेगा.

vivek-bindra-biography-in-hindi


Vivek Bindra Birth And Education:-

विवेक बिंद्रा का जन्म 05 अप्रैल 1978 को दिल्ली में हुआ था। बिंद्रा जी जब ढाई साल के थे तभी उनके पिता जी की मृत्यु हो गयी थी और कुछ समय के बाद उनकी माता का विवाह किसी अन्य व्यक्ति के साथ हो गया। ज्यादातर वो अपने बचपन चाचा जी और दादा जी के साथ बिताये |अब आपको उनके जीवन के बारे में यही से पता चलता है की उनका जीवन कितना संघर्ष भरा रहा है अगर देखा जाए तो उनका जीवन आज कुछ भी नहीं होता अगर वे अपने जीवन में आई परेशानियों से हार गए होते। उनकी शादी कुछ साल पहले ही हो चुकी है,उनकी पत्नी और एक बेटा है|
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आम बच्चों की तरह नॉर्मल स्कूल से की|
और इन्होने ग्रेजुएशन दिल्ली से और XAVIER COLLEGE नई दिल्ली से 1999-2001 मैं BBA की डिग्री प्राप्त की| इसके बाद उन्होंने MBA की पढ़ाई के लिए Noida(Uttar Pradesh)में स्थित AMITY Business College को चुना| इस कॉलेज से उन्होंने सन 2001-2005 में MBA पूरा किया|

 Vivek Bindra Income And Net Worth 2020

Motivational Speaker विवेक बिंद्रा की अगर साल भर की कमाई देखि जाये तो बहुत है लेकिन क्या आपको पता है यह कमाई आती कहाँ से हैं?
तो हम आपको बता दें की विवेक बिंद्रा जी ने 06 दिसम्बर 2013 को एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की। उस यूट्यूब का नाम Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker है।अब उनकी वीडियो में इतना दम था की 2017 में विवेक जी ने 15 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर को हासिल कर लिया था आज भी उनके सब्सक्राइबर उनके फैन फॉलोअर्स की गिनती बढ़ती जा रही है।अगर अब तक देखा जाये तो आज के दिन भारत में विवेक बिंद्रा जी का चैनल सबसे उपर है मोटिवेशन के लिस्ट में ,यह सब उनकी मेहनत के दम पर ही हो पाया है.इनके Youtube Channel पर अभी इस समय (जून 2020)1.28 करोड़ सब्सक्राइबर और 76,74,00,000 views हैं.और अगर हम बात विवेक बिंद्रा की इनकम की करे तो अकेले उनके चैनल से उनको 20 लाख लगभग  पर मंथ मिलता होगा.बिंद्रा जी ने हाल ही में BADA BUSINESS नाम से एक StartUp की शुरुआत की जिसमे वो बिज़नस की ग्रोथ और बिज़नस के बारे में सब कुछ बताते हैं| और Webinar भी ये करते रहते हैं.

Motivation Speaker Vivek Bindra Books :-

डॉ विवेक बिंद्रा को लोगों ने एक और नाम भी दिया है “पाथ फाइंडर” जिससे ये कई कम्पनीओ के सीईओ और एंटरप्रेनर को सही रास्ता दिखाते हैं और बताते हैं की कैसे बिज़नेस को आगे लेके जाना है. इनकी खूबी ये है की कभी भी इनकी सलाह से किसी को नुकसान नहीं हुआ बल्कि फायदा ही प्राप्त हुआ है. ये हमेशा बिज़नेस को एक उच्च स्तर पे ले जाने की सलाह देते हैं और कैसे उसे ले जाया जा सकता है ये भी बताते हैं.इसके लिए उन्होंने वेबिनार किया है और बहुत साडी किताबे भी लिखी हैं.

  • Results for Books: Vivek Bindra
  • Double Your Growth: by Vivek Bindra
  • Everything About Corporate Etiquette: by Vivek Bindra
  • Effective Planning and Time Managementby Vivek Bindra
  • Everything About Leadership by Vivek Bindra
  • From Pocket Money to Professional Salary..: by Vivek Bindra
  • Validated Management Practices...: by Vivek Bindra

Motivation Speaker Vivek Bindra Awards:-

विवेक बिंद्रा को उनके जीवन में बहुत सरे अवार्ड मिलते रहते हैं.उन्होंने अपने जीवन का सार श्री मद भगवत जी को बनाया है वो मानते हैंकि यदि कीड़ी व्यक्ति ने पूरी गीता अपने जीवन में उतार ली तो उसको हराना मुश्किल ही नही नामुमकिन हो जयेगा. तो चलिए बात करते है विवेक बिंद्रा जी के कुछ अवार्ड्स की और,

  • Awarded as The Game Changer of the Year 2019 by Economic Times.
  • Educational Entrepreneur of the Year Award 2019
  • Best Leadership Trainer in Asia by World HRD Congress.
  • Conferred upon with “India’s Greatest Brands and Leaders –Pride of the Nation” award, process reviewed by PricewaterhouseCooper
  • Honored as “Best CEO Coach in India” by Times of India –Speaking Tree
  • Best Corporate Trainer In India by Maruti Suzuki
  • He has been crowned as Think Tank of Corporate Asia by World Leadership Federation.
  • Published High Power Motivational Self Help Books
  • His name got encrypted in Golden Book of World’s Record for Training the Largest Gathering of HR Professionals under One Roof – “Can HR become a CEO”
  • Best Motivational Speaker 2019 at International Glory Awards

अगर आपको विवेक बिंद्रा सर से कांटेक्ट करना हैं तो उनके डिटेल्स कुछ ये हैं,

पता:-A-214 2nd floor, Phase 1, Okhla Industrial Area, New Delhi, Delhi 110020
मोबाइल नंबर:-098105 44443
वेबसाइट:-www.vivekbindra.com
E-Mail:-info@vivekbindra.com
Twitter: @DrVivekBindra
YouTube: @MrvivekBindra
Instagram @vivek_bindra
Facebook: @pg/DailyMotivationByVivekBindra

Linked In: @in/vivekbindra

Vivek Bindra Motivational Quotes In Hindi


मैं कभी हारता नहीं... या तो जीतता हूं... या सीखता हूं।

जिम्मेदारी दी नहीं जाती...
ली जाती है...।

या तो आप आभारी होंगे... या भारी होंगे...।

कुछ लोग कहते हैं जो भी मेरे पास है सब बकवास है, और कुछ लोग कहते हैं जो भी मेरे पास है सब खास है।

आप परिस्थिति को दोष देते हैं..
और मनः स्थिति में सुधार नहीं लाते...।

तो पाठकों आपको यह पोस्ट जिसका शीर्षक Vivek Bindra Wiki, Income, Business, Education, Biography In Hindi  है,आपको कैसी लगी यह हमे आप Comment Box में बताये. और अगर आपको हमे अपने विचार/सुझाव भेजने हो तो आप कमेंट बॉक्स के जरिये से भेज सकते हैं, Perfect Matter की तरफ से आपको रिप्लाई अवश्य मिलेगा.

धन्यवाद 

Post a Comment

1 Comments