Koshish Karne Walon Ki Haar Nahi Hoti Lyrics In Hindi By Shohan Lal Dwivedi
Koshish Karne Walon Ki Haar Nahi Hoti Lyrics In Hindi By Shohan Lal Dwivedi
Hello, Dosto Aaj Mai Apko Shohan Lal Dwivedi Ji Ki Bahut Prashidh Kavita Koshish Karne Walon Ki Haar Nahi Hoti Lyrics In Hindi By Shohan Lal Dwivedi ki Lyrics Batane Ja Rha Hun Agar Apko acchi Lag To Share Jarur Kare,Aur Isi Prakar Kavitaun Ki Lyrics Pane Ke Liye Jeet Jasn Pr Atte Rahiye.
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, ShohanLal Dwivedi
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती.
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है.
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है.
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती.
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है.
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में.
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती.
असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम.
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती.
अगर आपको यह पोस्ट जिसका शीर्षक Koshish Karne Walon Ki Haar Nahi Hoti Lyrics In Hindi By Shohan Lal Dwivediअच्छी लगे हो यह जानकारी अपने मित्रों तक पहुचने के लिए शेयर करें।
0 Comments