Ramayan (Re-Telicast) Star Cast Full Details In Hindi
हेल्लो पाठकों जैसा कि आप जानते ही होंगे कि साल 25 January 1987 से 31 July 1988 तक चलने वाली रामायण जो कि उस समय DD-National पर आती थी जो हमारे और आपके मतलब हर घर कि शान होती थी उसको 2020 में DD-National पर फिर से प्रसारित किया जा रहा है. यह रामायण में हर पात्र ने अपना अपना रोल बखूबी से निभाया/अदा किया है. तो आज हम लोग आपको रामायण के पात्रों से मिलवाने जा रहे है और उनके बारे में कुछ बातें भी बताएँगे.इसकेनिर्माता रामानंद सागर जी थे और यह DD National (दूरदर्शन) पर आता था. इसमें कुल एपिसोड 71 थे तथा इसका प्रसारण 35 मिनट ही किया जाता था.
इसके प्रसारण के दौरान,रामायण भारत तथा टेलीवीजन के इतिहास में सबसे देख जानने वाला कायर्क्रम बन चुका था.और बाद में बी आर चोपड़ा द्वारा महाभारत आने पर वह दुसरे नंबर पर रामयण के साथ रहा.और अगर अब कि बात रखें तो देश भर में कोरोना के चलते देश भर में lockdown का मौहाल चल रहा है जिसके कारन से दूरदर्शन ने यह तय किया है कि वह फिरसे रामायण का प्रसारण करेगी.जिससे अब रात्रि 9 बजे से रामायण का प्रसारण होने लगा है.तो चलिए आज हम रामायण के पात्रों को जानते है.
अरुण गिल उर्फ़ श्री राम जी
अरुण गोविल ज्यादातर राजश्रीवालों की पारिवारिक फ़िल्मों में काम करते थे, जिनमें जीवन मूल्यों को अनदेखा नहीं किया जाता है। रामानंद सागर-निर्देशित रामायण में भगवान राम का किरदार भी ऐसे ही था। इसलिए गोविल भी राम का किरदार अच्छे से कर पाए और यही उनकी शोहरत का मुख्य कारण बना। इनके पिता चाहते थे कि यह एक सरकारी नौकरीपेशा बने पर अरुण गोविल का सोचना विपरीत था.इन्होने कपिल शर्मा के शो में बताया था कि पहले यह रोल उन्हें नही मिला था लेकिन बाद में यह रोल उनको मिल गया और उन्होंने इसमें अपना तन मन धन सब कुछ लगा दिया था.
दीपिका चिखलिया उर्फ़ माता सीता जी
दीपिका चिखलिया एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो रामानन्द सागर के सफल टेलीविजन धारावाहिक रामायण में सीता के अभिनय के कारण प्रसिद्ध हुई। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न अन्य पौराणिक कथा आधारित धारावाहिकों में अभिनय किया है। तथा वो उसमे भी सफल रहीं है.वो अपना अभिनय ही नही उसमे जीतीं है.रामानंद जी बताते है कि सीता जी का रोल उनसे बढ़िया कोई और कर ही सकता हैं.
0 Comments